बदरीनाथ में नशे में धुत्त ट्रक चालक ने तीर्थयात्रियों पर चढ़ाया ट्रक, तीन यात्री गंभीर घायल–

by | Jul 5, 2024 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

ट्रक ने एक फायर वाहन को भी मारी टक्कर और सार्वजनिक शौचालय में घुसा, चालक गिरफ्तार, पुलिस ने ट्रक किया सीज–

बदरीनाथ: शुक्रवार को अपराह्न करीब चार बजे नशे में धुत्त एक ट्रक चालक ने ट्रक से सड़क पर चल रहे तीर्थयात्रियों पर जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक महिला समेत तीन तीर्थयात्री और एक सफाई कर्मी घायल हो गए।

गंभीर घायल अवस्था में तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक ने शराब पी रखी थी, मेडिकल में भी इसकी पु​ष्टि हुई है।

पुलिस ने ट्रक चालक अजय, ग्राम छिनका, चमोली को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि ट्रक को सीज कर दिया है। बजाया जा रहा है कि ट्रक ने पहले फायर सर्विस के वाहन को टक्कर मारी, उसके बाद तीर्थयात्रियों को टक्कर मार दी और बाद में एक सुलभ शौचालय में घुस गया। ट्रक जोशीमठ से बदरीनाथ आया था।

error: Content is protected !!