चमोली: रुद्रनाथ ट्रेक पर खाई में गिरा श्रद्धालु, हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर भेजा देहरादून–

by | Aug 13, 2024 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

सगर से 15 किलोमीटर की दूरी पर पांव मुड़ने से 30 मीटर नीचे खाई में गिर गया था श्रद्धालु–

गोपेश्वर: रुद्रनाथ पैदल मार्ग पर एक श्रद्धालु खाई में गिरने से घायल हो गया। केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की ओर से हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किए श्रद्धालु को देहरादून भेजा गया।

केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के एसडीओ जुगल किशोर चौहान ने बताया कि 12 अगस्त को अंकित शर्मा और शिवम गुप्ता, निवासी फरीदाबाद रुद्रनाथ मंदिर के दर्शनों को जा रहे थे। सगर गांव से करीब 15 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करने पर अंकित शर्मा का पांव मुड़ गया और वह करीब 30 मीटर नीचे खाई में जा गिरा।

सूचना मिलने पर गोपेश्वर और सगर गांव से केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची। देर रात को रेस्क्यू कर घायल श्रद्धालु अंकित को देवदर्शनी बुग्याल ले जाया गया। 13 अगस्त को हेलीकॉप्टर की मदद से घायल को देहरादून भेज दिया गया।

error: Content is protected !!