प्रतिवर्ष सावन माह के अंत में किया जाता है यह आयोजन, तीर्थयात्री भी हुए धार्मिक आयोजन में शामिल–
बदरीनाथ: सावन माह पूर्ण होने पर बदरीनाथ धाम में स्थित भगवान आदिकेदारेश्वर व आदि गुरु शंकराचार्य का रुद्राभिषेक किया गया, जिसके बाद भगवान को अन्नकूट (पके चावल का भोग) अर्पित किया गया।
बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम के रावल अमरनाथ नंबूदरी ने भगवान आदिकेदारेश्वर, नंदी और आदिगुरु शंकराचार्य को अन्नकूट अर्पित किया।
उसके बाद यज्ञ, पूजन व पूर्णाहुति के बाद आदि केदारेश्वर की आरती की गई। इस दौरान धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, वेदाचार्य शशांक शेखर, मुकेश किमोठी, विकास सनवाल आदि मौजूद रहे।