चमोली: बस दुर्घटना की अफवाह ने उड़ाए होश, पुलिस ने कहा अफवाह फैलाने वालों पर करेंगे कार्रवाई–

by | Aug 22, 2024 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर बस दुर्घटना की खबर तेजी से हुई वायरल, दिल्ली से लेकर गढ़वाल तक लोगों ने घनघनाए फोन–

गोपेश्वर: बदरीनाथ धाम के रास्ते में बस दुर्घटना की अफवाह ने लोगों का सुख-चैन ले लिया। जब चमोली पुलिस ने अफवाह को झूठा बताया, तब जाकर लोगों को राहत मिली। दरअसल, बृहस्पतिवार को दोपहर बाद अचानक बदरीनाथ के रास्ते बस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत की बात कही गई, यह अफवाह देखते ही देखते तेजी से फैल गई।

चमोली से लेकर दिल्ली तक इस अफवाह ने लोगों को परेशान कर दिया। लोग इस बारे में जानने के लिए चमोली के लोगों को फोन घनघनाते रहे। पूना में नौकरी कर रहे परकंडीधारानगर निवासी सतीश भट्ट ने मामले में बताया कि जैसे ही उन्होंने सोशल मीडिया पर बस दुर्घटना की सूचना देखी तो अपने परिचितों को फोन किया, लेकिन उन्होंने ऐसी दुर्घटना से अन​​भिझता जताई। असल में चमोली जिले में बृहस्पतिवार को इस तरह की कोई भी घटना नहीं हुई थी, लेकिन अफवाह ने लोगों को परेशान किए रखा।

चमोली के वरिष्ठ पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह ने बताया कि चमोली जिले में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। लोगों को इस तरह की अफवाह नहीं फैलानी चाहिए। अफवाई फैलाने वालों को चि​न्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!