उपल​ब्धि: एनटीपीसी तपोवन ने राष्ट्रीय फलक पर बिखेरी चमक, दो प्रति​ष्ठित पुरस्कार किए अपने नाम–

by | Aug 25, 2024 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

विषम भौगोलिक परि​स्थिति और चुनौतिपूर्णपरि​स्थितियों से निपटकर सर्वश्रेष्ठ हुए साबित, गोल्ड अवार्ड मिला–

जोशीमठ (चमोली): सीमांत चमोली जनपद के जोशीमठ क्षेत्र में विषम भौगोलिक और चुनौतिपूर्णपरि​स्थितियों को दरकिनार कर एनटीपीसी तपोवन ने देशभर में अपने आप को सर्वश्रेष्ठ साबित करने में कामयाबी हासिल की है। 24 अगस्त 2024 को कोजीकोड (केरल) में नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) तपोवन ने टस्कर नेशनल अवार्ड्स में चमक बिखेरी और दो प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किए।

परियोजना को कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस में उत्कृष्टता के लिए गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया, जो संकट प्रबंधन, जनसंपर्क और कॉर्पोरेट संदेशों में उनके अनुकरणीय कार्य को मान्यता देता है। इसके अलावा, एनटीपीसी तपोवन को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करने वाले डॉक्टरों के सामुदायिक जुड़ाव और प्रभाव के लिए सिल्वर अवार्ड भी मिला।

एनटीपीसी तपोवन को मिले दो प्रति​ष्ठित पुरस्कार-

सुयश ठाकुर, पीआरओ (जन संपर्क अ​धिकारी), एनटीपीसी तपोवन ने ये पुरस्कार केरल सरकार के पीडब्ल्यूडी और पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास से प्राप्त किए। टस्कर अवार्ड्स, जो कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत उत्कृष्टता का उत्सव मनाने के लिए प्रसिद्ध हैं, नवाचार को प्रेरित करते हैं और उद्योगों में सहयोग को प्रोत्साहित करते हैं। यह मान्यता एनटीपीसी तपोवन के पुरस्कार संग्रह में और अधिक गौरव जोड़ती है।

error: Content is protected !!