बदरीनाथ हाईवे के पर्थाडीप में अभी खुलने के आसार कम, लगातार पहाड़ी से आ रहा मलबा, लोग हो रहे परेशान–
गोपेश्वर: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के नंदप्रयाग के समीप पर्थाडीप में अभी खुलने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। हाईवे बंद होने से नंदप्रयाग-सैकोट-कोठियालसैंण मोटर मार्ग तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों की आवाजाही के लिए मजबूत वैकल्पिक मार्ग बना है।
स्थानीय लोग इस मार्ग के डेढ़ लेन चौड़ीकरण की मांग उठा रहे हैं, क्योंकि भविष्य में यह सड़क यात्रा संचालन के लिए बेहद मुफीद रहेगी। सैकोट के ग्राम प्रधान शंकर रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश पुरोहित, चंडी प्रसाद थपलियाल, अमन थपलियाल और हरीश सेमवाल ने कहा कि नंदप्रयाग-कोठियालसैंण सड़क बदरीनाथ हाईवे का वैकल्पिक मार्ग है, लेकिन सड़क के सुधारीकरण पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। उन्होंने सड़क के डेढ़ लेन चौड़ीकरण की मांग उठाई है।
बता दें कि बदरीनाथ हाईवे पर पर्थाडीप भूस्खलन क्षेत्र में सोमवार को चौथे दिन भी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप रही। यहां करीब 40 मीटर हिस्से में पहाड़ी से भूस्खलन हो रहा है। बदरीनाथ हाईवे बीते 23 अगस्त से अवरुद्ध पड़ा है। पर्थाडीप भूस्खलन क्षेत्र में मलबा हटाने के बाद फिर से पहाड़ी से चीड़ के पेड़ और मलबा हाईवे पर आ रहा है। एनएचआईडीसीएल की जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने का काम सोमवार को भी जारी रहा।