​चमोली: बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, पाई कई खामियां–

by | Aug 30, 2024 | चमोली, स्वास्थ्य | 0 comments

वार्डों में मरीजों ने कहा डॉक्टर मेडिकल स्टोर की महंगी दवाईयां मंगवा रहे, जांचें भी बाहर से करवा रहे, विधायक ने सीएमओ से मांगा जवाब–

गोपेश्वर: जिला अस्पताल के डॉक्टर और निजी मेडिकल स्टोर के बीच मजबूत साठगांठ होने के कारण मरीजों से सभी दवाईयां बाहर से मंगवाई जा रही हैं, जब यह भनक बदरीनाथ विधानसभा के विधायक लखपत बुटोला को लगी तो शुक्रवार को अचानक दोपहर में करीब एक बजे विधायक जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने सीएमओ और अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को भी तलब किया। निरीक्षण के चलते सभी डॉक्टर भी अस्पताल पहुंच गए।

सीएमओ से जवाब मांगते विधायक लखपत बुटोला-

जब विधायक वार्डों में भर्ती मरीजों से मिलने पहुंचे तो मरीजों ने कहा कि उनसे मे​डिकल स्टोर की दवाईयांअ​धिक मंगवाई जा रही हैं। ये दवाईयां इतनी महंगी हैं कि आ​​र्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। विधायक ने सीएमओ और सीएमएस से जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में दवाईयों की कोई कमी नहीं है, इसके बावजूद भी बाहर से दवाईयां क्यों मंगवाई जा रही हैं। कहा कि निजी मेडिकल स्टोर और डॉक्टर के बीच साठगांठ इतनी ज्यादा हो गई है कि मरीज की गाढ़ी कमाई दवाईयों की खरीदारी में लग रही है।

जांचें भी बाहर से करवाई जा रही हैं, कई बार रिपोर्ट गलत आ रही हैं। उन्होंने सीएमओ को जमकर फटकार लगाई। सीएमओ डॉ. राजकेश पांडेय ने कहा कि इसकी जांच की जाएंगी। इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष योगंबर सिंह बिष्ट, ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद सजवाण, मदन, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पुरोहित, अरविंद नेगी के साथ ही कई लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!