चमोली: नगर में गंदगी देख बिफरे जिला​धिकारी, अ​धिशासीअ​धिकारी का किया जवाब तलब–

by | Sep 9, 2024 | चमोली, प्रशासन | 0 comments

जगह-जगह फैले कूड़े और टैग लगे पशुओं के आवारा घूमने पर जताई नाराजगी, कहा आगे से ऐसा नहीं होगा, नियमित निगरानी करें–

गोपेश्वर:जिला​धिकारी संदीप तिवारी ने नगर में जगह-जगह कूड़ा फैला होने और टैग लगे पशुओं के आवारा घूमने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए नगर पालिका गोपेश्वर के ईओ का जवाब तलब किया। डीएम सख्त निर्देश दिए कि नगर में कहीं भी कूड़ा नहीं फैला होना चाहिए और टैग लगे पशु कहीं भी आवारा घूमते हुए नजर नहीं आने चाहिए।

जिलाधिकारी ने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान देखा कि टैग लगे पशु इधर-उधर घूम रहे हैं और नगर में जगह-जगह पर कूड़ा खा रहे हैं। डीएम ने इसपर गहरी नाराजगी व्यक्त की। ईओ को निर्देश दिए कि टैग वाले पशु सड़कों पर न रहे और किसी भी प्रकार का कूड़ा खुले में नहीं दिखना चाहिए।

टैग से पशु मालिकों की पहचान की जाए और पशुओं को आवारा छोड़ने पर चालान किया जाए। खुले में कूड़ा फेंकने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करें। डीएम ने सख्त हिदायत दी कि इस कार्य में कोताही बतरने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नगर निकायों में डेंगू के प्रति विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

डीएम ने जिले के सभी निकायों में एंटी लिटरिंग एक्ट के तहत की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी। इसपर ईओ ने बताया कि इस वर्ष एक अप्रैल से अभी तक इस एक्ट के तहत 127 चालान किए जिसमें 1.11 लाख की धनराशि वसूली गई है।

error: Content is protected !!