भोटिया जनजाति के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी–
गोपेश्वर: बीते दिनों हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग पर अंग्रेजी शराब की बरामदगी के दौरान पुलिस द्वारा युवक के साथ मारपीट करने के मामले में भोटिया जनजाति के लोगों में भारी आक्रोश है। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले में संलिप्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। चेतावनी दी कि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन शुरू कर देंगे।
पुलिस ने उर्गमसड़क पर 28 सितंबर को एक वाहन से नौ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की थी। जिसमें दो युवकों को पकड़ा गया। पुलिस का दावा है कि दोनों युवकों की कार से शराब बरामद हुई है। वहीं इस मामले में पकड़े गए आरोपी केशर सिंह राणा ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई। जिसके लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
मंगलवार को भोटिया जनजाति के लोगों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि केशर सिंह राणा वाहन चालक है और निजी काम से उर्गम जा रहा था। उसकी गाड़ी में कोई शराब नहीं थी, उनके आगे चल रही कार में शराब पकड़ी गई, लेकिन उसका चालक भाग गया। ऐसे में पुलिस ने केशर सिंह राणा को रोका और उसके साथ मारपीट के बाद शराब की बरामदगी उसके पास से दिखा दी। उसके साथ इतनी मारपीट की गई कि चेहरे पर अभी तक सूजन है।
ज्ञापन सौंपने वालों में नीती माणा घाटी संघर्ष समिति जनजाति की सहसचिव नंदी राणा, अध्यक्ष कीरत सिंह भंडारी, दीवान सिंह, बलवीर सिंह, बलवीर सिंह राणा, सुरेंद्र गमस्वाल, पुष्कर सिंह राणा, पुष्कर सिंह राणा, राहुल पंवार, अवतार सिंह, राखी रावत, चंद्रदीप, विक्रम प्रसाद, मनोज डुंगरियाल, मनोज आदि मौजूद रहे।