चमोली: अब इस अस्पताल में भी आयुष्मान कार्ड और गोल्डन कार्ड से मिल सकेगा मुफ्त इलाज–

by | Nov 29, 2024 | चमोली, स्वास्थ्य | 0 comments

24 घंटे इमरजेंसी सेवा, आईसीयू की सुविधा भी मिलेगी, मरीजों को मिली बड़ी राहत, पढ़ें कौन-कौन सुविधाएं मिलेंगी–

गोपेश्वर, 29 नवंबर 2024: गोपेश्वर नगर में बस स्टैंड के समीप ​​स्थित सहजीवन अस्पताल में अब आयुष्मान कार्ड और गोल्डन कार्ड से भी मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकेगी। इसके अलावा प्रत्येक रविवार को वीपी, शुगर की जांच के साथ ही डॉक्टर परामर्श भी निशुल्क दिया जाएगा। इस निजी अस्पताल में भी यह सुविधा मिलने से लोगों को इलाज के लिए बड़ी राहत मिली है।

जिला अस्पताल गोपेश्वर में अ​धिकभीड़ होने और दूरस्थ क्षेत्रों से देरी से पहुंचने वाले मरीजों को जांच के अलावा डॉक्टर की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण भी समय पर नहीं किया जाता है। जिससे लोगों को पैसों के साथ ही धनरा​​शि की बर्बादी से गुजरना पड़ता है। अब नगर में ​स्थित एकमात्र निजी अस्पताल सहजीवन में आयुष्मान कार्ड और गोल्डन कार्ड की सुविधा मिलने से लोगों को राहत मिल गई है।

अस्पताल में अ​स्तिरोग विशेषज्ञ सभी तरह के फ्रेक्चर का ऑपरेशन, घुटना, कूल्हा का जोड़ प्रत्यारोपण, रीड की हड्डी का ऑपरेशन, कमर दर्द एवं हड्डियों से संबं​धित बीमारियों की जांच व इलाज की सुविधा प्रदान करते हैं। अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जन, जनरल फिजि​शियन व नेत्र विशेषज्ञ भी अपनी सेवाएं देते हैं।

अस्पताल के प्रबंधक भागवत रतूड़ी का कहना है कि नगर में एक निजी अस्पताल की बेहद जरुरत महसूस की जा रही थी। अब सहजीवन अस्पताल में मरीज आयुष्मान कार्ड से इलाज ले सकेंगे। गोल्डन कार्ड की सुविधा भी मिलेगी। वहीं, गणमान्य लोगों ने अस्पताल में यह सुविधाएं मुफ्त मिलने पर खुशी व्यक्त की है। अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ द्वारा नार्मल डिलीवरी, ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी, डीएनसी,

बच्चेदानी का ऑपरेशन, बांझपन का संपूर्ण ऑपरेशन, मासिक धर्म की अनियमितता का उपचार, सफेद पानी (ल्यूकोरिया) का उपचार, हार्मोंस का संपूर्ण उपचार और गर्भाशय संबंधी सभी उपचार, जनरल सर्जन दूरबीन तकनीक से पित्त की थैली का ऑपरेशन, पाइल्स, फिरटुला, हाइड्रासिल तथा हार्निया का ऑपरेशन की सुविधा देते हैं। अत्याधुनिक मशीनों से आंखों की जांच व ऑपरेशन की सुविधा भी अस्पताल में मिलती है।

error: Content is protected !!