विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी हुई शामिल, कहा उर्गम क्षेत्र के पर्यटन व तीर्थ स्थलों को पर्यटन मानचित्र पर करेंगे दर्ज–
गोपेश्वर, 05 जून 2025: उर्गम घाटी के राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में दो दिनों तक चलने वाले गौरा देवी पर्यावरण प्रकृति पर्यटन विकास मेले का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हो गया है। मेले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 लोगों को गौरा देवी पर्यावरण सम्मान से सम्मानित किया। ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि उर्गम क्षेत्र के पर्यटन व तीर्थ स्थलों को पर्यटन मानचित्र में दर्ज किया जाएगा।
जीआईसीउर्गम में आयोजित मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने किया। उन्होंने पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद कहा कि क्षेत्र की जनता पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय काम कर रही है। उन्होंने इस मेले के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की। विधानसभा अध्यक्ष ने कलम क्रांति की अध्यक्ष डॉ. शशि देवली, वरिष्ठ पत्रकार क्रांति भट्ट, संजय कुुंवर, राजेंद्र सिंह भंडारी के साथ ही 14 लोगों को सम्मानित किया। मेले में बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला भी शामिल हुए।
उर्गमसड़क की खस्ताहाल पर कहा कि पीएमजीएसवाई के अधिकारियों और कांट्रेक्टर को तलब किया जाएगा।
इस दौरान जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी, निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, रोहणी रावत, विजया रावत, विक्रम फरस्वाण, हरेंद्र राणा, महेंद्र नंबूरी, सुखदेव सिंह आदि मौजूद रहे।