चमोली: न प्रधान की सीट पर हुआ बदलाव, न ब्लॉक प्रमुख की आरक्षण की ​स्थिति बदली, वीआईपी सीटें हुई आर​क्षित–

by | Jun 18, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

जिला पंचायतराज विभाग ने की त्रिस्तरीय पंचायत में आरक्षण की अंतिम सूची, यहां नेताजी की सिफारिश भी नहीं आई काम–

गोपेश्वर, 18 जून 2025: त्रिस्तरीय पंचायतों के आरक्षण में कोई बदलाव नहीं किया गया है। चमोली पंचायतीराज विभाग ने आप​​त्तियों का निस्तारण कर दिया है। जिला पंचायतराजअ​धिकारी रमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि 213 आपत्तियां दर्ज हुई थी। सबसे अधिक 102 आपत्तियां ग्राम प्रधान को लेकर दर्ज हुई हैं। इसके अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 69, जिला पंचायत सदस्य पद पर 29 और ब्लॉक प्रमुख पद पर 13 आपत्तियां दर्ज हुई थी। बुधवार को जिला पंचायतराज विभाग ने आपत्तियों को तर्कसंगत नहीं पाया। जिसके बाद आरक्षण सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है।

इधर, सीटों के आरक्षण को लेकर नेताओं में खूब गममागहमी थी। कई क्षेत्रों में तो आरक्षण ने नेताओं का खेल बिगाड़कर रख दिया है। सबसे अ​धिक​स्थि​तिनिजमुला घाटी में विकट दिख रही है। यहां ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत सदस्य और ब्लॉक प्रमुख के लिए तैयारी में जुटे नेताओं के मनसूबे पूरी तरह से धराशायी हो गए हैं। थराली, देवाल, गैरसैंण, नारायणबगड़ और कर्णप्रयाग क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर वीआईपी सीटें आरक्षण की भेंट चढ़ गई हैं। बता दें कि

त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों में आरक्षण का 15 जून को आवंटन हुआ था, जिसके लिए आपत्तियां मांगी गई थी। दो दिनों तक आपत्ति दर्ज करने वालों की सांसें थमीं थी। बताया जा रहा है कि कई लोगों ने जनपद से लेकर प्रदेश स्तर के नेताओं से भी आरक्षण को लेकर सिफारिशें लगाई, लेकिन वह भी कोई काम नहीं आया। चमोली जनपद के 563 ग्राम पंचायत, 244 क्षेत्र पंचायत, 26 जिला पंचायत वार्ड और 9 ब्लॉक प्रमुख के आरक्षण को सही पाया गया, किसी भी सीट पर आरक्षण में बदलाव नहीं हुआ है।

error: Content is protected !!