सीएमओ डा. एसपी कुड़ियाल ने स्वयं पीपीई किट पहनकर की छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच, दिए ये टिप्स–
गोपेश्वर। पटियालधार में स्थित नृसिंह कॉलेज गोपेश्वर की 58 छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। बुधवार को सीएमओ डा. एसपी कुड़ियाल ने स्वयं पीपीई किट पहनकर छात्राओं का हाल जाना, उनके स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। उन्होंने कॉलेज प्रशासन को भोजना व्यवस्था बढ़ाने की सलाह दी। कीचन में विशेष तौर पर साफ सफाई का विशेष ध्यान देने, छात्राओं को खाने के लिए सोशल डिस्टेंश से बैठाने, खाने में दूध, अंडे, फल और फलों का रस देने, छात्राओं को योगासन करने के टिप्स दिए। सीएमओ डा. एसपी कुड़ियाल ने समस्त कॉलेज कर्मियों को आवश्यक रुप से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने के निर्देश दिए। भोजनालय की ट्रिपल लेयर (पहले फर्स को धोना, उसके बाद गरम पानी से धोना है और उसके बाद सिर्फ फिनाइल से धोना) की सफाई करने के लिए कहा। पीड़ित छात्राओं को कोविड किट वितरित किए गए व उनके पास मौजूद कोरोना दवाईयों की जांच की गई। दवाईयों को नियमित समय पर खाने की सलाह दी गई। सीएमओ डा. कुड़ियाल ने कहा कि एक दिन में करीब चार लीटर पानी पीना चाहिए, जिससे शरीर में कमजोर न आए। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे अपने को अकेला न समझें, स्वास्थ्य विभाग की टीम 24 घंटे उनके साथ है।