चमोली में अभी तक सबसे अधिक बदरीनाथ विधानसभा में लिए गए 16 आवेदन पत्र–
गोपेश्वर। चमोली जनपद की तीनों विधानसभा बदरीनाथ, कर्णप्रयाग व थराली में अभी तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन नहीं किया है। संभवतः मंगलवार से प्रत्याशियों के नामांकन करने का सिलसिला शुरू होगा।
बदरीनाथ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र भट्ट ने पूर्व में ही मंगलवार से अपना नामांकन करने की बात सोशल मीडिया के माध्यम से कही है, जबकि अन्य प्रत्याशियों की ओर से भी संभवतः मंगलवार से ही अपना नामांकन किया जाएगा।
निर्वाचन कार्य में जुटे अधिकारियों ने बताया कि अभी तक बदरीनाथ में 16, थराली में 4 और कर्णप्रयाग में 13 लोगों ने नामांकन पत्र लिए हैं।