कर्णप्रयाग सीट पर भाजपा से बागी टीका प्रसाद मैखुरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में किया नामांकन–
गोपेश्वर : विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चमोली जनपद की तीन विधानसभा सीटों पर नौ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। बदरीनाथ विधानसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी महेंद्र भट्ट, कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी, भाकपा प्रत्याशी विनोद जोशी और पीपीआईडी (पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक) के प्रत्याशी पुष्कर लाल बैछवाल ने नामांकन कराया।
थराली सीट के लिए सीपीआईएस के प्रत्याशी कुंवर राम तथा कर्णप्रयाग विधानसभा से भाकपा माले के प्रत्याशी इंद्रेश मैखुरी, पीपीआईडी की प्रत्याशी सुरेशी देवी, भाजपा प्रत्याशी अनिल नौटियाल और निर्दलीय प्रत्याशी टीका प्रसाद मैखुरी ने नामांकन पत्र जमा किए।
कर्णप्रयाग सीट पर भाजपा को अपनों की नाराजगी भी झेलनी पड़ रही है। यहां भाजपा के बागी टीका प्रसाद मैखुरी ने नामांकन कर प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। जबकि इसी सीट पर निवर्तमान विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी भी टिकट न मिलने से नाराज चल रहे हैं। इसका भी भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है।