भयंकर आग में सबकुछ जलकर हुआ राख–

by | Apr 21, 2022 | आगजनी, रुड़की | 0 comments

धधकती आग को फायर टीम के जवानों ने कड़ी मशक्कत से बुझाया, लाखों का सामान जलकर हुआ राख–

— बृहस्पतिवार को सुबह करीब तीन बजे फायर स्टेशन भगवानपुर, फायर स्टेशन रुड़की को सूचना मिली कि आरटीओ चेक पोस्ट चौकी मंडावर थाना भगवानपुर के पास हसनपुर रोड पर स्थित एक प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्ट्री में भयंकर आग लगी है, सूचना मिलने के बाद फायर की टीम मय फोर्स व वाहन के मौके पर पहुंची. आग की अधिकता को देखते हुए फायर यूनिट भगवानपुर से दूसरी मोटर फायर इंजन मंगवाई गई. आग की विकरालता को देखते हुए कंट्रोल रूम रुड़की द्वारा बताया कि फायर स्टेशन रुड़की से भी एक यूनिट तत्काल मौके पर भेजें.

घटनास्थल पर पहुंच कर भगवानपुर यूनिट की दोनों गाड़ियों एवं फायर यूनिट रुड़की की गाड़ियों के द्वारा उक्त आग पर लगातार पंपिंग कर पानी खत्म होने पर बारी-बारी से टिवरी वाल कंपनी  के हाइड्रेंट से पानी लाकर कंपनी के चारों तरफ से लगातार पंपिंग कर पानी डाला गया, आग इतनी विकराल थी कि लपटें बहुत दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी,

फायर यूनिट रुड़की  एवं भगवानपुर के कर्मचारियों द्वारा अथक प्रयास से उक्त धधकती आग को कड़ी मेहनत एवं लगन से पूर्ण रूप से बुझाया आग की लपटों एवं  धुआ रहित वातावरण भी फायर सर्विस के जवानों के कदमों को नहीं रोक पाया. आग से कंपनी कि काफी सारी मशीनें दीवारें कंपनी में रखा प्लास्टिक का लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया है. टीम फायर स्टेशन रुड़की एवं फायर यूनिट भगवानपुर से आग बुझाने में डीएस नेगी प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की,  वरिष्ठ  चालक भजन सिंह नेगी, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा,  लीडिंग फायरमैन जितेंद्र प्रसाद  बहुगुणा, चालक सुनील कुमार खन्ना, चालक भूपेंद्र चौधरी, फायरमैन हरिश्चंद्र, फायरमैन सतपाल, फायरमैन देवेंद्र सिंह, फायरमैन जुल्फान खान ने सहयोग किया.

error: Content is protected !!