एक मिशनः रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए– 

by | Apr 24, 2022 | चमोली, रचनात्मक, सामाजिक कार्य | 0 comments


नंदप्रयाग में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने किया वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन– 

चमोलीः संयोजक क्षेत्र नंदप्रयाग में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में मानव एकता दिवस के उपलक्ष में वृहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, संत निरंकारी मिशन के लक्ष्य के अनुरूप “रक्त नालियों में नहीं नाड़ियो में बहना चाहिए” को चरितार्थ करते हुए मिशन के सभी संत महात्माओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में नगर पंचायत अध्यक्षा डॉक्टर हिमानी वैष्णव उपस्थित रही, उन्होंने मिशन के द्वारा समय-समय पर मानव कल्याण के कार्यों की सराहना की.

रविवार को संत निरंकारी मिशन चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में गिनीज बुक में अपना प्रथम स्थान बनाया है. इस रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया तथा रक्तदान हेतु 156 लोगों ने पंजीकरण किया. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदप्रयाग का संपूर्ण स्टाफ जिला चिकित्सालय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय गोपेश्वर से एलटी एकता बिष्ट और डॉ. चंदा रावत के देख-रेख में रक्तदान किया गया. इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष डा. हिमानी वैष्णव के साथ ही डॉक्टर ज्योति नेगी, सभासद संजय कंडेरी, संत निरंकारी मिशन के महात्मा संयोजक सयोजक पीएस रावत, जोनल इंचार्ज पीएस चौधरी,  पूरन सिंह रावत, आदिबद्री से दयाल सिंह रावत, क्षेत्रीय संचालक जगदीश बंगरवाल के साथ ही अगस्तमुनि, कर्णप्रयाग, नंदा नगर घाट, जोशीमठ, गोचर, गोपेश्वर आदि जगहों के महात्मा उपस्थित रहे. 

error: Content is protected !!