शंकराचार्य पहुंचे मैठाणा लक्ष्मी नारायण मंदिर में दर्शनों के लिए–

by | Jun 10, 2022 | आस्था, चमोली | 0 comments

यहां आदिगुरु शंकराचार्य ने की थी लक्ष्मी नारायण मंदिर समूह की रचना, मंदिर समिति का भी हुआ गठन–

गोपेश्वरः आदिगुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित उत्तराखंड के 36 मठों में से एक प्रमुख मठ मैठाणा श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में आज शंकराचार्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं अयोध्या राममंदिर के मुख्य ट्रस्टियों में से एक स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने लक्ष्मी एवं नारायण जी के दर्शन किए। श्रद्घालुओं ने शकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती का गांव पहुंचने पर ढोल-दमाऊं व फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। महाराज द्वारा मंदिर दर्शनों के पश्चात भक्तों ने शंकराचार्य महाराज का पूजन दर्शन किये। 

शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा मैठाणा गांव की अपनी विशेष धार्मिक पहचान है। इस स्थान पर आदि गुरु भगवान शंकराचार्य ने विश्राम किया और लक्ष्मी नारायण मंदिरों की रचना की। उन्होंने कहा कि इस स्थान से उन्हें विशेष आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होती है, इसीलिए वह जब कभी भी भगवान बदरीनाथ के दर्शनों को आते जाते हैं तो इस स्थान पर भी वह पूजा अर्चना व दर्शनों के लिए पहुंचते हैं।

इस दौरान मंदिर के रख रखाव हेतु मैठाणा लक्ष्मी नारारायण मंदिर समिति का भी गठन शंकराचार्य के दिशा निर्देशन में हुआ, जिसमें सुरेंद्र प्रसाद मैठाणी, विनोद शास्त्री मिश्रा, शिव प्रसाद डिमरी, चंद्रमौलेश्वर सती, विमल मैठाणी को दायित्व सौंपे गए। शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती संरक्षक व समाजसेवी शशि भूषण मैठाणी को संस्थापक की जिम्मेदारी दी गई। शंकराचार्य ने कहा कि मंदिर के आस्था पथ के साथ ही यहां सत्संग मंडप व अन्य धार्मिक गतिवि‌धियों के लिए आर्थिक मदद की जाएगी। 

error: Content is protected !!