चमोलीः प्रधान डाकघर के बाहर ग्रामीण डाक सेवकों ने किया प्रदर्शन– 

by | Jul 22, 2022 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

धरना देकर सरकार को चेताया, आगे आंदोलन की रुपरेखा की तय– 

गोपेश्वरः ग्रामीण डाक सेवकों ने अपनी मांगों को लेकर अब निर्णायक लड़ाई लड़ने का फैसला लिया है। ग्रामीण डाक सेवाओं का निजीकरण बंद करने, वेतन विसंगति को दूर करने सहित अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर डाक सेवकों ने गोपेश्वर में प्रधान डाकघर परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। 

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ चमोली मंडल के प्रांतीय सचिव जगदीश सिंह रावत के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण डाक सेवकों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद धरना दिया गया। निर्णय लिया गया कि 25 अगस्त को प्रदेश और दो सितंबर को नई दिल्ली डाक भवन परिसर में आंदोलन किया जाएगा। यदि इसके बावजूद भी मांगें नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा।

इस दौरान मंडलीय अ‌ध्यक्ष बलिराम आर्य, सचिव राकेश सेमवाल, शिव प्रसाद, दरवान असवाल, पुष्कर सिंह पंवार, प्रीतम बिष्ट, मनोरमा चौहान, रेखा तिवारी, भवान सिंह नेगी, प्रेम सिंह बिष्ट, संगीता के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के ग्रामीण डाक सेवक मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!