चमोलीः 22 घंटे के बाद खुला और फिर बंद हो गया बदरीनाथ हाईवे– 

by | Jul 30, 2022 | चमोली, सड़क | 0 comments

तीर्थयात्रियों ने गदेरे में चलाए वाहन, बुरे फंसे, माणा गांव में महायज्ञ में शामिल होने जा रहे श्रद्घालु भी फंसे– 

चमोलीः बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांडुकेश्वर से आगे खचड़ा नाला और लामबगड़ नाला मुसीबत बना हुआ है। बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा भी बार-बार बाधित हो रही है। शुक्रवार को दोपहर में करीब दो बजे हाईवे बंद हो गया था जो शनिवार को दोपहर में बारह बजे खुला, लेकिन शाम को चार बजे फिर लामबगड़ नाले में पानी बढ़ने से बंद हो गया है। नाले के ऊपर से ही तीर्थयात्रियों ने वाहन चलाने का प्रयास किया, लेकिन वाहन फंसने लगे, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने यात्रा वाहनों की आवाजाही रोक ली।

सीमा सड़क संगठन की जेसीबी और पोकलेंड मशीनों के जरिए लामबगड़ नाले में पत्थरों का भरान भी किया गया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। तीर्थयात्रियों को हाईवे बंद होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तीर्थयात्री पांडुकेश्वर और गोविंदघाट में हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। देश के अंतिम गांव माणा में होम महायज्ञ का आयोजन चल रहा है। इस आयोजन में सम्मलित होने के लिए कई भोटिया जनजाति के ग्रामीण माणा गांव जा रहे हैं, लेकिन हाईवे बाधित होने पर ग्रामीण भी हाईवे के दूसरे छोर फंस गए हैं। फिलहाल बीआरओ हाईवे को खोलने के प्रयास में जुटा है।  

error: Content is protected !!