मंडल घाटी के देवलधार गांव में तनाव, एसडीएम से मिलने पहुंचे जनप्रतिनिधि–

by | Aug 5, 2021 | चमोली, पर्यावरण, समस्या | 0 comments

चमोली। चमोली जनपद की शांत मंडल घाटी में देवलधार गांव के ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि गांव के कुछ लोगों द्वारा वन पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है, और राजस्व विभाग आंख मूंदकर देख रहा है। बृहस्पतिवार को सभी ग्रामीणों ने चमोली तहसील में पहुंचकर एसडीएम से भेंट की। कहा कि जल्द से जल्द अतिक्रमण को चिन्हित कर वन पंचायत की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया जाए। ग्रामीणों ने कहा कि कुछ ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण को हटा लिया गया है, लेकिन कुछ लोग अभी भी वन पंचायत की भूमि पर कब्जा जमा बैठे हैं। दरअसल 29 जुलाई को गांव में अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई। निर्णय लिया गया कि वन पंचायत की भूमि से अतिक्रमण हटवाने के लिए तहसील प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा। ग्राम प्रधान गीता डिमरी और वन सरपंच हेमानंद सती ने कहा कि अतिक्रमण इतना हो गया है कि चारापत्ती की समस्या उत्पन्न हो गई है। गौचर भी नहीं बचा है। यदि ऐसा ही होता रहा तो गांव में वन पंचायत की भूमि ही नहीं बचेगी। महिला मंगल दल अध्यक्ष लक्ष्मी सती, जयंती देवी, दीनबंधू डिमरी, सुशील डिमरी, देवराम तिवारी, अनीता और शांता देवी ने कहा कि अतिक्रमण तो हटना ही चाहिए। शुक्रवार को गांव में कानूनगो और पटवारी को भेजने का आश्वासन एसडीएम अभिनव शाह ने दिया है। 

error: Content is protected !!