बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने आपदा प्रभावित पाण, ईराणी क्षेत्र का किया भ्रमण–

by | Aug 2, 2022 | आपदा, चमोली | 0 comments

 

पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को वीर गंगा पर अस्थाई पुलिया निर्माण के दिए निर्देश, मुख्य शिक्षा अधिकारी को भी किया फोन– 

गोपेश्वरः पूर्व कैबिनेट मंत्री व बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी मंगलवार को निजमुला घाटी के सबसे दूरस्थ आपदा प्रभावित पाणा, ईराणी गांव के रास्ते में आपदा से हुई क्षति का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने इस दौरान आपदा प्रभावितों की समस्याएं भी सुनीं। विधायक के साथ पीएमजीएसवाई के अधिकारी भी क्षेत्र में गए थे।

विधायक ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली को शीघ्र ग्रामीणों की आवाजाही के लिए वीर गंगा पर अस्थाई पुलिया निर्माण के निर्देश दिए। यहां भारी बारिश के दौरान पैदल पुलिया बह गई थी, जिससे ग्रामीणों की आवाजाही बाधित हो गई है। क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को आवाजाही की दिक्कत भी बढ़ गई है।

विधायक ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को निजमुला-पाणा-ईराणी सड़क के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं। इसके बाद विधायक राजेंद्र भंडारी दुर्मी गांव के राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक और राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवनों के निरीक्षण को भी पहुंचे। यहां विद्यालय की छत कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गई है। विधायक ने स्कूल से ही मुख्य शिक्षा अधिकारी को फोन कर शीघ्र विद्यालय भवनों की मरम्मत के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान मोहन सिंह नेगी, प्रधान कलावती देवी, उपप्रधान करण सिंह, सुंदर फरस्वाण, मोहन पहाड़ी, थान सिंह, मकर सिंह, ज्ञान सिंह के साथ ही अन्य ग्रामीण भी विधायक के साथ मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!