प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अपात्र किसानों से ढाई लाख तक की हो गई वसूली– 

by | Aug 6, 2022 | चमोली, राजकाज | 0 comments

किसानों को केवाईसी कराने के लिए कृषि विभाग के छूट रहे पसीने, फोन कर करवा रहे केवाईसी– 

गोपेश्वरः चमोली जनपद के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत केवाईसी करवाने में कृषि विभाग, राजस्व और तहसील प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों के पसीने छूट रहे हैं। 15 अगस्त तक हर हाल में किसानों की केवाईसी करवाई जानी है। जनपद में अभी तक 49878 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं। केंद्र सरकार ने योजना का लाभ ले रहे किसानों कसे लिए केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। कई किसानों ने अभी तक भी केवाईसी नहीं कराई है।

जनपद के 29035 किसानों ने केवाईसी करा ली है, जबकि 20843 किसानों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। इन किसानों की किसान सम्मान निधि‌ को यथावत रखने के लिए कृषि विभाग के अलावा राजस्व और तहसील स्तर के अधिकारी किसानों को केवाईसी कराने के लिए प्रेरित करने में लगे हुए हैं। वहीं, जनपद में कई अपात्र लोगों को भी पीएम किसान सम्मान निधि गई है। जिसकी इन दिनों वसूली की जा रही है। कृषि विभाग की ओर से अभी तक ऐसे 367 किसानों को चिन्हित कर दिया गया है। जबकि ढाई लाख की वसूली की जा चुकी है।

मुख्य कृषि अधिकारी विजय प्रकाश मौर्य का कहना है कि इनकम टैक्स के दायरे में आने वाले लोगों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं दिया जाएगा। ऐसे लोगों को यदि निधि का भुगतान हुआ है तो उनका चिन्हिकरण कर वसूली की कार्रवाई की जा रही है। 

error: Content is protected !!