चमोलीः एसडीएम ने अपनी बच्ची का बालबाटिका में कराया दाखिला–

by | Aug 6, 2022 | चमोली, जागरुकता, शिक्षा | 0 comments

उपजिलाधिकारी की इस पहल से लोगों में सरकारी स्कूलों के प्रति बढ़ेगा भरोसा–

पोखरीः चमोली जनपद के पोखरी में एसडीएम पोखरी कमलेश मेहता ने अपनी बेटी अनवी मेहता का दाखिला बालबाटिका पोखरी में कराया है। एसडीएम की इस पहल से सरकारी स्कूलों को लेकर लोगों में सकारात्मक संदेश जाएगा और सरकारी शिक्षा प्रणाली के प्रति भरोसा भी बढ़ेगा। बालवाटिका में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ बच्चे भी इससे काफी उत्साहित हैं।

आम तौर पर लोग अपने बच्चों का सरकारी स्कूलों के बजाय प्राइवेट स्कूलों में दाखिला कराने को प्राथमिकता देते हैं। प्राइवेट स्कूलों की चकाचौंध के आगे लोग सरकारी विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं पर भी कोई ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन एसडीएम कमलेश मेहता ने इसके उलट अपनी बच्ची को बालवाटिका में दाखिला कराकर लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की है कि सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से किसी मामले में कम नहीं हैं। यहां भी अच्छी पढ़ाई होती है। नगर क्षेत्र में भी लोग एसडीएम की इस पहल की सराहना कर रहे हैं।

बालवाटिका में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुलोचना देवी का कहना है कि एसडीएम की बच्ची अनवी मेहता के यहां दाखिले से वह काफी खुश हैं, बच्चे भी काफी उत्साहित हैं। वहीं एसडीएम कमलेश मेहता का कहना है कि जब सरकारी स्कूलों में सरकार की ओर से सब सुविधाएं दी जा रही हैं तो यहीं बच्चों को पढ़ाना बेहतर रहेगा। 

error: Content is protected !!