जागरुकताः महिलाओं को जागरुक कर बांटे सेनेटरी किट–

by | Aug 12, 2022 | चमोली, जागरुकता | 0 comments

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की ओर से चलाया जा रहा है सहेली अभियान–

पीपलकोटी। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की ओर से चलाए जा रहे सहेली अभियान के तहत परियोजना प्रभावित गांव दुर्गापुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डा. ज्योति मोहन, सामाजिक कार्यकर्ता सेफाली राय और गौरव चौधरी के नेतृत्व में महिलाओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता, पीरियड आदि विषयों को लेकर जागरूक किया गया।

प्रोजेक्टर पर शॉर्ट फिल्मों के जरिए उनको जानकारी दी गई। इस दौरान महिलाओं और युवतियों को सेनेटरी पैड, डस्टिंग पाउडर और हाइजिन वॉश सहित सेनेटरी किट भी वितरित की गई। महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी गई।

किसी भी तरह की समस्या होने पर उसे छिपाने के बजाय चिकित्सक को दिखाने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में महिलाओं और युवतियों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया और टीएचडीसी की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रम की प्रशंसा की। बता दें कि टीएचडीसी की ओर से समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। 

error: Content is protected !!