मांगः जेलम-तमक जल विद्युत परियोजना पर कार्य शुरू हो तो खुलेंगे रोजगार के द्वार– 

by | Aug 12, 2022 | चमोली, मुद्दा | 0 comments

नीती घाटी के ग्रामीणों ने उठाई मांग, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बंधी उम्मीद– 

जोशीमठः धौली गंगा पर बनने वाली 108 मेगावाट की जेलम-तमक जल विद्युत परियोजना का निर्माण कार्य स्वीकृति के 12 साल बाद भी शुरू नहीं हो पाया है। स्थानीय ग्रामीण इस परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग कर रहे हैं।

ग्राम प्रधान बलवंत सिंह पंवार, प्रेम सिंह पंवार, गब्बर सिंह, आनंद सिंह बुटोला आदि ने परियोजना शुरू करने की मांग सीएम से की है। उन्हें सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि वर्ष 2010 में धौली गंगा पर जेलम-तमक जल विद्युत परियोजना स्वीकृत हुई थी। वर्ष 2013 की आपदा में धौली गंगा में बाढ़ आने से परियोजना निर्माण की कार्रवाई भी ठप पड़ गई थी।

वर्ष 2014 में टीएचडीसी की ओर से परियोजना की डीपीआर बनाकर केंद्र सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को भेज दी गई थी। लेकिन अभी तक इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।  इस संबंध में कई बार जिला प्रशासन से लिखित और मौखिक वार्ता की गई, लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। कहा गया‌ कि इस संबंध में शीघ्र प्रधानमंत्री को भी ज्ञापन भेजेंगे। कहा कि परियोजना निर्माण कार्य शुरू होगा तो घाटी के युवाओं को रोजगार ‌भी मिलेगा। परियोजना निर्माण से सीमांत क्षेत्र में व्यवसाय के द्वार खुलेंगे। उन्होंने शीघ्र परियोजना निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है। 

error: Content is protected !!