चमोली जनपद में जगह-जगह हो रहे शिक्षकों की तैनाती के लिए आंदोलन, कई अभिभावक आंदोलन की तैयारी में–
गोपेश्वरः चमोली जनपद के कई विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती के लिए अभिभावकों में गुस्सा है। दशोली और पोखरी क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती के लिए आंदोलन भी चल रहा है, जबकि कई अन्य विद्यालयों के अभिभावक आंदोलन की तैयारी में हैं। बुधवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवखाल के अभिभावकों ने जिलाधिकारी से भेंट कर शीघ्र विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती की मांग की है। कहा गया कि विद्यालय में 35 छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए एक अध्यापिका की तैनाती है।
जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह बर्त्वाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नंदन सिंह बिष्ट, संतोष सेमवाल, प्रमोद सिंह, राजबर सिंह, चंद्र मोहन, दिनेश सिंह आदि ने कहा कि यदि जल्द विद्यालय में अन्य शिक्षक की तैनाती नहीं की गई तो 24 अगस्त से विद्यालय में ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, पोखरी के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीणा में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ग्रामीणों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेजा है। पीटीए अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बर्त्वाल, गोपाल सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य माहेश्वरी देवी, ग्राम प्रधान उमा देवी, रश्मि देवी, मदन सिंह आदि ने कहा कि विद्यालय में अंग्रेजी, संस्कृत और व्यायाम शिक्षक का पद लंबे समय से रिक्त चल रहा है।
ग्रामीणों ने एक सितंबर से आंदोलन की चेतावनी दी है। पोखरी के ही राजकीय इंटर कॉलेज गोदली में अध्यापकों की नियुक्ति सहित चार सूत्री मांगों को लेकर अभिभावकों, क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों का छात्र छात्राओं के साथ धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा जबकि दशोली विकास खंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय लासी, नवा-सेमडुंग्रा और कन्या जूनियर हाईस्कूल सेमडुंग्रा में अध्यापकों की तैनाती की मांग को लेकर अभिभावकों का क्रमिक धरना बुधवार को पांचवें दिन भी जारी रहा।