ब्रह्मकपाट में तीर्थयात्रियों ने किया अपने पितरों का तर्पण, भारी बारिश के बीच किए यात्रियों न भगवान बदरीनाथ के दर्शन–
बदरीनाथः पितृ विसर्जन पर बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों का तांता उमड़ा है। भारी बारिश के बीच तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए, साथ ही ब्रह्मकपाल में अपन पित्रों को तर्पण दिया। आज पितृ आमावस्या है। जिसे देखते हुए सैकड़ों स्थानीय श्रद्घालु भी बदरीनाथ धाम पहुंचे हुए हैं। श्रद्घालुओं ने यहां पवित्र अलकनंदा में स्नान करने के बाद बदरीनाथ धाम के दर्शन किए।
बदरीनाथ धाम में देर रात से हो रही बारिश सुबह दस बजे तक भी जारी रही, बारिश के बीच ही बदरीनाथ धाम के दर्शनों को भारी संख्या में तीर्थयात्री उमड़ पड़े। बदरीनाथ धाम में विजय लक्ष्मी चौक से बदरीनाथ मंदिर परिसर तक तीर्थयात्रियों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। लगातार मौसम खराब होने के कारण धाम में ठंड भी बढ़ गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी सुबह बदरीनाथ धाम के दर्शनों को पहुंचे। उन्होंने बदरीनाथ धाम की विभिन्न पूजाओं में हिस्सा लिया और देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की।