अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज गडोरा में समस्याओं का अंबार–
पीपलकोटीः अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गडोरा में शिक्षकों की कमी और बोर्ड परीक्षा केंद्र यथावत रखने सहित चार सूत्री मांगों को लेकर अभिभावकों का विद्यालय प्रांगण में क्रमिक धरना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा।
संघ से जुड़े लोगों और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यदि जल्द मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा। अभिभावकों ने विद्यालय में शिक्षकों के साथ ही प्रधानाचार्य के रिक्त पदों को भरने, इंटर कॉलेज गडोरा को बोर्ड परीक्षा केंद्र यथावत रखने और विद्यालय की पुरानी भूमि व भवन को आईटीआई को हस्तांतरित करने की मांग उठाई गई।
क्रमिक धरने पर बैठने वालों में अभिभावक संघ के अध्यक्ष अनिल जोशी, एसएमसी अध्यक्ष सतेंद्र सिंह नेगी, सांसद प्रतिनिधि अयोध्या प्रसाद हटवाल, बंड विकास संगठन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद सती, कांग्रेस कमेटी के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राणा, प्रदीप नैनवाल, प्रताप सिंह, चंद्र प्रकाश, सुदर्शन सिंह राणा, शिशुपाल सिंह, रणजीत सिंह, कैलाश सिंह, महिला मंगल दल अध्यक्ष मनोरमा चौधरी, मीनाक्षी देवी, मंजू सती, सुनीता देवी, सरोजनी देवी, गुड्डी देवी आदि मौजूद रहे।