चमोलीः जिलास्तरीय विद्यालयीय शरदकालीन खेलकूद प्रतियोगिता शुरू–

by | Oct 7, 2022 | खेल, चमोली | 0 comments

600 मीटर दौड़ में तमन्ना और कन्हैया रहे प्रथम, पढ़ें अन्य प्रतियोगिताओं के परिणाम–

गोपेश्वरः स्पोर्ट्स स्टेडियम में चार दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालयीय शरदकालीन खेलकूद प्रतियोगिताएं शुक्रवार से शुरू हो गई हैं। बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने विधिवत रुप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि चमोली जनपद के खिलाड़ियों ने राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ ही खेलों में भी बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने का आह्वान किया।

प्रतियोगिता के प्रथम दिवस जूनियर वर्ग की 600 मीटर दौड़ में तमन्ना प्रथम, नीलम द्वितीय और लता तृतीय रही, जबकि इसी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में कन्हैया, रोहित और ‌अभिषेक क्रमशः प्रथम, ‌द्वितीय और तृतीय रहे। मानचित्र प्रतियोगिता में कृषा चौहान, विनय कुमार व दर्शन दानू, सुलेख लेखन में प्रिंशा नगवाल, नेहा देवराड़ी व सूरज कनवाल क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।

मार्च पास्ट में जोशीमठ की टीम प्रथम, नंदानगर द्वितीय व कर्णप्रयाग तृतीय रहा। इस मौके पर प्रदीप नेगी, हरीश नेगी, भुवन चंद्र डिमरी, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, दिगंबर नेगी, मुकेश नेगी, मोहन सिंह रावत, मंजू बिष्ट, शशि कंडवाल, महादेवी रावत, प्रेमा कठैत, शशी कंडेरी, कुंवर सिंह गड़िया, प्रेम सिंह फरस्वाण के साथ ही कई अधिकारी और शिक्षकगण मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!