राजकाजः माणा गांव पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी, भोटिया जनजाति के ग्रामीणों में उत्साह–

by | Oct 16, 2022 | चमोली, राजकाज | 0 comments

 

माणा गांव में तैयारियां शुरू, आर्मी कैंप के समीप होगी जनसभा, चौफुला और पौणा नृत्य से होगा मोदी का स्वागत– 

चमोलीः देश के अंतिम गांव माणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन सीमा पर स्थित देश के अंतिम गांव माणा से वाईब्रेंट व्लेज प्रोग्राम की शुरुआत कर सकते हैं।

प्रशासन को पीएमओ को इसकी अभी तक लिखति सूचना तो नहीं मिली है, लेकिन अंदरखाने प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी 21 अक्तूबर को बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। यहीं रात्रि प्रवास करेंगे।

उनके रात्रि विश्राम के लिए आर्मी कैंपस के साथ ही सरोवर पोर्टिको और एक अन्य जगह चिन्हित की गई है। माणा गांव के ग्राम प्रधान पीतांबर मोल्फा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के माणा गांव में जीवंत ग्राम कार्यक्रम का शुभारंभ करने का संभावित कार्यक्रम है।

वे यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही बदरीनाथ मास्टर प्लान के कार्यों को भी देखेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी दूसरी बार बदरीनाथ धाम पहुंच रहे हैं। जिला प्रशासन प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटा हुआ है।

माणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित कार्यक्रम को लेकर भोटिया जनजाति के ग्रामीणों में भी उत्साह का माहौल है। ग्रामीण चौफुला और पौंणा नृत्य से प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। ग्राम प्रधान पीतांबर मोल्फा ने बताया कि ग्रामीणों में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर उत्साह है। 

error: Content is protected !!