वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ में हुई विशेष पूजाएं, गोपेश्वर में काटा केक–
चमोलीः जोशीमठ में परम पूजनीय माता मंगला जी के जन्म दिवस के अवसर पर श्री वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय में पूजनीय माता मंगला जी के लिए विशेष पूजा अर्चना और हवन यज्ञ किया गया और उनकी दीर्घायु की कामना की गई,
इस अवसर पर हंस फाउंडेशन की तरफ से विद्यालय में भंडारे का आयोजन किया गया वहीं छात्रों को कॉपीयां वितरित की गई, और हंस फाउंडेशन की तरफ से छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई,
श्री बद्रीनाथ केदारनाथ वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ के प्रधानाचार्य अरविंद पंत ने बताया कि आज सुबह वेद वेदांग संस्कृत विद्यालय में आचार्य श्री वाणी विलास डिमरी जी द्वारा हंस फाउंडेशन परम पूजनीय माता मंगला जी का जन्म दिवस दिवस के अवसर पर स्वस्तिवाचन और हवन का आयोजन किया गया।
हंस फाउंडेशन की ओर से छात्रों को भोजन भंडार के रूप में दिया गया। इस मौके पर फाउंडेशन की ओर से कमल नयन सिलोड़ी, प्रधानाचार्य अरविंद पंत, आचार्य वाणी विलास डिमरी, देवेश्वर थपलियाल, प्रदीप पुरोहित, गौर सिंह खत्री के साथ ही कई लोग मौजूद रहे।
गोपेश्वर में नर्सिंग कॉलेज और मुख्य नगर में केक काटकर माता मंगला का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर हंस फाउंडेशन के जिला समन्वयक लक्ष्मण सिंह राणा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पुरोजित, संदीप आदि मौजूद रहे।