जांबाजः 8वीं वाहिनी कैंपस में शुरु हुई अंतर वाहिनी ट्रेकिंग एंड नेविगेशन प्रतियोगिता– 

by | Nov 1, 2022 | चमोली, रचनात्मक | 0 comments

चार दिनों तक आयोजित होगी प्रतियोगिता, सेनानी हफीजुल्लाह सिद्दीकी ने किया शुभारंभ–

गौचरः भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की 8वीं वाहिनी कैंपस गौचर में चार दिवसीय अंतर वाहिनी ट्रेकिंग एंड नेविगेशन विद जीपीएस प्रतियोगिता मंगलवार से शुरू हो गई है। यह प्रतियोगिता चार नवंबर तक आयोजित होगी।

8वीं वाहिनी के सेनानी हफीजुल्लाह सिद्दीकी ने बताया कि प्रतियोगिता में 8वीं वाहिनी के अलावा 12वीं, 23वीं और 35वीं वाहिनी के 22 सदस्य प्रतिभाग कर रहे हैं। इस दौरान हिमवीरों को प्रतिकूल भौगोलिक परिस्थितियों और उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी के बीच अपनी सीमाओं की चौकसी के गुर ‌सिखाए जाएंगे।

सेनानी हफीजुल्लाह सिद्दीकी ने कहा कि बल के ‌लिए यह प्रतियोगिता प्रेरणास्रोत का काम करेगी। उन्होंने सभी हिमवीरों से बल की परंपराओं, अनुशासन और सच्ची खेल भावना का परिचय देने का आह्वान किया।

error: Content is protected !!