चमोलीः पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद किया– 

by | Dec 10, 2022 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

घर से बिना बताए कहीं चले गया था ऋतिक, व्यापार मंडल ने पुलिस टीम को किया सम्मानित– 

गोपेश्वरः गुमशुदा नाबालिग को पुलिस ने गैर जनपद से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द, बेटे की सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने प्रकट किया चमोली पुलिस का आभार, व्यापार मंडल गोपेश्वर ने किया थाना गोपेश्वर में आकर पुलिस टीम को सम्मानित

दिनांक 28/11/2022 को वादिनी द्वारा थाना गोपेश्वर में सूचना दी कि उनका नाबालिग भतीजा जिसकी उम्र 15 वर्ष है, घर से बिना बताए कहीं चला गया है, जिसकी काफी ढूंढ खोज की गई लेकिन कोई सूचना नहीं मिल रही है, सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय के निर्देशन में थाना गोपेश्वर में तत्काल नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज करते हुए बरामदगी हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीमें गठित कर ढ़ूढ़खोज शुरु की गई, साथ ही सीसीटीवी कैमरों के मदद से सम्भावित स्थानों पर बालक की ढ़ूढ़खोज की गई। कल दिनांक 9/12/2022 को थाना गोपेश्वर पुलिस के अथक प्रयासों, कुशल सुरागरसी-पतारसी के परिणामस्वरुप गुमशुदा नाबालिग को श्रीनगर के निकट कलियासौड़ जनपद पौड़ी से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

पुत्र को सकुशल पाकर परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए, पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया, साथ ही कम समय में नाबालिग की सकुशल बरामदगी पर पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए व्यापार मंडल गोपेश्वर द्वारा थाना गोपेश्वर में आकर पुलिस टीम को सम्मानित किया गया। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीव चौहान, आरक्षी नागरिक पुलिस कैलाश डिमरी, सुनील भारती, संजय, प्रदीप कुकरेती और गणेश मैन्दोली शामिल रहे। 

error: Content is protected !!