उद्घाटन मैच में पुलिस एकादश ने जिला प्रशासन की टीम को हराया–
गोपेश्वर। पुलिस मैदान गोपेश्वर में रविवार से क्रिकेट का रोमांच शुरू हो गया है। चतुर्थ जनपद स्तरीय स्वर्गीय नंदन टकोला क्रिक्रेट टूर्नामेंट का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हो गया है। इस दौरान भोटिया जनजाति की महिलाओं ने शानदार पौणा नृत्य आयोजित किया.
जीजीआईसी गोपेश्वर की बालिकाओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। नीती-माणा औद्योगिक सांस्कृतिक एवं खेल विकास समिति की खेल समिति की ओर से टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जा रहा है। पूर्वाह्न करीब 11 बजे पूर्व कैबिनेट मंत्री व बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने टूर्नामेंट की शुरुआत की।
विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा कि स्वर्गीय नंदन टकोला ने जनपद की सबसे बड़ी नगर पालिका गोपेश्वर के अध्यक्ष रहते हुए विभिन्न क्षेत्रों में अद्वितीय कार्य किए। उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है। टूर्नामेंट में प्रशासन की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 133 रन जोड़े, जवाब में पुलिस एकादश की टीम ने 14.5 ओवर में मैच जीत लिया। सोमवार को बिरही और गोपेश्वर की टीमों के बीच मैच खेला जाएगा।
टूर्नामेंट में विशिष्ट अतिथि राजकीय महाविद्यालय जोशीमठ के प्राचार्य प्रो. बीएन खाली, उत्तराखंड पॉवर कॉर्पोरेशन के महाप्रबंधक दीवान सिंह खाती, सूरज टकोला, रजनी कुंवर, ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, खेल समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र गरोड़िया, सचिव ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह राणा, मोहन सिंह राणा, नंदन सिंह रावत, पीसीसी सदस्य अरविंद नेगी, कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य ऊषा रावत, पूर्व दायित्वधारी युद्घवीर सिंह बर्त्वाल,बैशाख सिंह, नंदी राणा, राजेंद्र बिष्ट, हरेंद्र राणा, उदय रावत, महेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद थे।