गोपेश्वरः श्री सिद्घ मार्बल इलेवन और जाख बौला इलेवन ने जीते मैच–

by | Dec 31, 2022 | खेल, चमोली | 0 comments

नंदन टकोला क्रिकेट टूर्नामेंट में रोमांचकारी मैचों का सिलसिला हुआ शुरू–

गोपेश्वर। नीती-माणा औद्योगिक सांस्कृतिक एवं खेल विकास समिति की ओर से आयोजित पंचम राज्य स्तरीय नंदन टकोला क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को दो रोमांचकारी मुकाबले हुए। जिसमें श्री सिद्घ मार्बल इलेवन और जाख बौला इलेवन ने जीत दर्ज की।

पहला मैच श्री सिद्घ मार्बल इलेवन और व्यापार संघ इलेवन के बीच खेला गया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्री सिद्घ मार्बल इलेवन की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर 218 रन बनाए। इस टूर्नामेंट में यह अभी तक का सर्वाधिक स्कोर भी है। टीम की ओर से अंकित ने आठ छक्के और पांच चौके मारकार शानदार 79 रन बनाए, जबकि दीपक रावत ने 43 और पवन ने 52 रन की शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी व्यापार संघ की टीम 15 ओवर में मात्र 100 रन पर ही सिमट गई।

टीम की ओर से दीपक भट्ट ने थोड़ा पारी का सही स्थिति में ला खड़ा किया, लेकिन वे भी बॉलरों के आगे ज्यादा नहीं टिक सके और 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मैच ऑफ द मैच अंकित रहे। दूसरा मैच शिक्षा विभाग इलेवन और जाख बौला इलेवन के बीच हुआ, जिसमें टॉस जीतकर शिक्षा विभाग ने पहले बल्लेबाजी कर 15 ओवर में 111 रन का स्कोर खड़ा किया, जवाब में उतरी बौला की टीम ने 112 रन बनाकर एक विकेट से मैच कब्जा लिया।

बौला की ओर से गौतम ने 4 छक्के और एक चौके के साथ 32 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच गेंदबाज आशीष रहे, आशीष ने 3 ओवर में 11 रन और 3 विकेट चटकाए। नीती-माणा औद्योगिक सांस्कृतिक एवं खेल समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र गरोड़िया मैदान में अपने चिर परिचित अंदाज में कांमेंट्री कर खेल प्रेमियों को मैच का आंखों देखा हाल सुना रहे हैं।  

error: Content is protected !!