जोशीमठ की पीड़ा, मनोहर बाग वार्ड में मकान को तोड़ने का काम शुरू–
जोशीमठः जीवनभर जिस मकान में हंसते-खेलते रहे, शादी समारोह हुए, आज उसी मकान को अपने सामने टूटते देख माधवी सती की आंखें झलक गई। मकान की एक-एक ईंट, पत्थर को निहारतीं माधवी उदास है। रोती बिलखती माधवी पूरे दिन टूटते आशियाने को एकटक निहारते हुए इस घर में बिताए दिनों को याद करती रही।
भू-धंसाव ने जोशीमठ का भूगोल बदल दिया है। सुनील वार्ड से मारवाड़ी तक सैकड़ों मकानों में दरारें आ गई हैं। मकानों में ऐसी दरारें पड़ी हैं कि वहां एक रात ठहरने में भी रुह कांप रही है। प्रशासन ने ऐसे मकानों को डिस्मेंटल करने का काम शुरु कर दिया है। परिवार की सहमति के बाद ही प्रशासन मकानों का ध्वस्तीकरण कर रहा है। माउंट व्यू और मलारी इन होटल की दो मंजिल तक डिस्मेंटल कर दी गई हैं। यहां बदरीनाथ हाईवे को बंद कर दिया गया है।
वाहनों की आवाजाही औली रोड से कराई जा रही है। मनोहर बाग में 80 साल पुराने पठाल के मकान को भी तोड़ने का काम शुरु हो गया है, जबकि माउंट व्यू के ऊपरी हिस्से में स्थित माधवी सती का मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। मकान की दीवारों पर मोटी-मोटी दरारें आ गई थीं और आंगन भी पूरी तरह से फट गया।
भू धंसाव की चपेट में मुख्य बाजार स्थित एयरटेल का मोबाइल टावर भी आ गया है। जिसके चलते टावर को दूसरी जगह शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया गया है।
नगर के मुख्य बाजार के जिस भवन में एयरटेल का मोबाइल टावर लगा है उसमें दरार आ गई हैं। नगर में एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर सुनील चौहान ने बताया कि टावर वाले भवन में दरार आने से इसको सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है।