प्रस्ताव पारितः आपदा प्रभावितों का भाबर और तराई क्षेत्र में भी हो पुनर्वास तो कोई आपत्ति नहीं–

by | Feb 21, 2023 | आपदा, चमोली | 0 comments

जोशीमठ में डा. बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर आपदा प्रभावित विचार मंच की बैठक में कई प्रस्तावों पर हुई चर्चा– 

जोशीमठः डा. बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर आपदा प्रभावित विचार मंच ने सोमवार को ब्लॉक सभागार में बैठक कर कई प्रस्ताव रखे। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा। आपदा प्रभावितों को शीघ्र विस्थापित करने और शासन से निर्धारित मुआवजा दिए जाने की मांग प्रमुखता से उठाई है। 

विकास खंड सभागार में हुई मंच की बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। प्रस्तावों को एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया। मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि भू-धंसाव से बेघर हुए अधिकांश आपदा पीड़ितों को अभी तक शासन की ओर से निर्गत 150000 रुपये का मुआवजा नहीं दिया गया है। शीघ्र प्रभावितों को मुआवजे का भुगतान किया जाए।

कहा गया कि यदि भूगर्भीय वैज्ञानिकों की रिपोर्ट में जोशीमठ क्षेत्र असुरक्षित घोषित होता है तो समस्त एससी व एसटी के प्रभावित परिवारों का एक ही स्थान पर भूमि चयनित कर पुनर्वास किया जाए। यदि शासन स्तर पर पुनर्वास के लिए भाबर और तराई क्षेत्र में जगह ‌चिन्हित की जाती है तो एससी व एसटी के आपदा प्रभावित परिवार इस निर्णय से पूर्ण सहमत हैं।

कहा गया कि दो माह से बेरोजगारी की मार झेल रहे आपदा प्रभावितों को मनरेगा के तहत रोजगार दिया जाए। जो आपदा प्रभावित भूमिहीन हैं, उन्हें 10 नाली भूमि आवंटित की जाए। मंच ने कहा कि जोशीमठ भू-धंसाव एनटीपीसी की देन है, लिहाजा कंपनी में एससी/एसटी के युवाओं को रोजगार दिया जाए। बैठक में मंच के संयोजक मुकेश कुमार, बसंत गलथ्वाण, पुष्पा, लक्ष्मी लाल, रेखा, दिक्का, जय लाल, नरेंद्र, दीपचंद, ललिता, गुड्डी, मंगलू, यशवंत लाल, हरीश टम्टा के साथ ही 100 से अधिक लोग मौजूद रहे।  

error: Content is protected !!