अब रामचाड़ा के जंगल में लगी आग हो रही बेकाबू, नौरख गांव के जंगलों की आग पर पाया काबू–
पीपलकोटीः चमोली जनपद के जंगलों में आग लगने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। जोशीमठ के हाथी पहाड़ के बाद टैया पुल के समीप के जंगलों की आग बुझने के बाद पीपलकोटी के समीप नौरख गांव के जंगलों में आग भड़क गई। मंगलवार को सुबह करीब नौ बजे बदरीनाथ वन प्रभाग के कर्मियों ने यह आग बुझाई तो देर शाम को केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत मठ-बेमरु गांव के समीप रामचाड़ा के जंगलों में आग भड़क गई।
यहां चीड़ का जंगल है। जो रात तक भी धू-धूकर जलता रहा। क्षेत्र में मौसम खराब चल रहा है, यदि देर रात तक बारिश होती है तो आग बुझ जाएगी। इधर, केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के डीएफओ इंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जंगल में आग लगने की सूचना रेंजर को दे दी गई है। शीघ्र वन कर्मियों को मौके पर भेजकर आग को काबू कर लिया जाएगा।
इस बार बारिश और बर्फबारी कम होने से जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जगह-जगह जंगलों में आग लग रही है।