उर्गम घाटी के तल्ला बड़गिंडा गांव के 41 परिवारों को मिलेगा नया घर– 

by | Feb 22, 2023 | आपदा, चमोली | 0 comments

आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए 1 करोड़ 84 लाख रुपये स्वीकृत, एसडीएम ने बांटी धनराशि– 

जोशीमठः आपदा से जूझ रहे उर्गम घाटी के तल्ला बड़गिंडा गांव के आपदा प्रभावितों को अब जल्द ही नया घर मिल जाएगा। आपदा प्रभावित 41 परिवारों के ‌पुनर्वास के लिए शासन ने 1 करोड़ 84 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। आपदा प्रभावितों को भवन बनाने के साथ ही सामान ले जाने और स्वयं के रोजगार के लिए भी धनराशि दी जाएगी।

जोशीमठ में उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने आपदा प्रभावितों को पुनर्वास के चेक वितरित किए। आपदा प्रभावितों को भवन निर्माण के साथ ही गौशाला निर्माण, विस्थापन भत्ता और स्वयं का व्यवसाय शुरु करने के लिए 4 लाख 50 हजार की धनराशि दी जाएगी। पिछले कई सालों से भूस्खलन के चलते तल्ला बड़गिंडा गांव भू-धंसाव की चपेट में आ गया था। अब भू-धंसाव बढ़ता जा रहा था। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि तल्ला बड़गिंडा तोक के पुनर्वास के लिए जिला प्रशासन को एक करोड़ 84 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हो गई है।

आपदा प्रभावितों को भवन निर्माण के लिए 4 लाख, गौशाला निर्माण के लिए 15000 रुपये, विस्थापन भत्ता के लिए 10000 रुपये और 39 प्रभावितों को स्वयं का रोजगार शुरु करने के लिए 25000 रुपये दिए जाएंगे। प्रभावित परिवारों को स्वीकृत धनराशि दो किश्तों में दी जाएगी। प्रथम किश्त 3 लाख रुपये और संपूर्ण मकान निर्मित होने के बाद शेष धनराशि का भुगतान किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि  भवन भूकंपरोधी बनाए जाएंगे। इसके लिए जनपद स्तर पर आपदा विभाग द्वारा प्रशि‌क्षित ट्रेनर (राजमिस्त्री) का सहयोग लिया जाएगा।  

error: Content is protected !!