पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शवों को कब्जे में लिया, अभी तक भी नहीं हो पाई पहचान–
चमोलीः पैनी से हेलंग पैदल मार्ग पर दो अज्ञात शव बरामद किए गए, जबकि एक शव हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग के घांघरिया से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया।
शुक्रवार को पुलिस को सलूड़ मोटर मार्ग पर गढ़ी मंदिर के समीप कर्मनाशा नदी में दो शव पड़े होने की सूचना मिली।जिस पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया गया। समीपवर्ती गांवों के लोगों को शवों की पहचान कराने के लिए बुलाया गया, लेकिन शवों की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया दोनों शव नेपाली मूल के प्रतीत हो रहे हैं। एसडीआरएफ ने हेमकुंड साहिब मार्ग पर घांघरिया से लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे जंगल में एक अज्ञात शव बरामद किया है। पुलिस को सूचना मिली कि यहां एक शव लावारिश हालत में पड़ा है। जिस पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर जोशीमठ लाया गया। शवों को यहां शव गृह में रखा गया है।