मध्य प्रदेश से लापता बेटा महिला को जोशीमठ में मिला, 20 दिन से उत्तराखंड में कर रही थी बेटे को तलाश–
जोशीमठः मध्य प्रदेश के भोपाल से पांच महीने पहले खोया एक मां का बेटा जोशीमठ में मिला। पुलिस ने मां की सूचना पर एक दिन में ही बेटे को मां से मिला दिया। अपने इकलौते बेटे को सीने से लगाकर मां की आंखें छलक उठीं।जोशीमठ कोतवाली निरीक्षक केसी भट्ट ने बताया कि 28 फरवरी को विमला सक्सेना पत्नी स्व. सुनील सक्सेना निवासी भोपाल मध्य प्रदेश ने जोशीमठ कोतवाली में आकर सूचना दी कि उसका 31 साल का बेटा अश्विन सक्सेना लापता है।
वह पिछल साल अक्टूबर माह में बिना बताए घर से कहीं चला गया था। उसने विभिन्न जगह पर बेटे की तालश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। वह पिछले बीस दिन से उत्तराखंड के विभिन्न जगह पर जाकर बेटे को खोज रही है। महिला ने जोशीमठ पुलिस को बेटे की फोटो दिखाई और उसकी ढूंढखोज में मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने फोटो के आधार पर युवक को ढूंढ लिया। अश्विन बुधवार को मारवाड़ी के पास लावारिस हालत में घूमते हुए मिला।
विमला को युवक से मिलाया तो उसने अपने बेटे को पहचान लिया और सीने से लगा दिया। पांच माह से बेटे की तलाश में घूम रही महिला बेटे को गले लगाकर अपने आंसुओं को नहीं रोक पाई। युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने मानवता का फर्ज निभाते हुए अपने निजी प्रयासों से अश्विन को उपचार के लिए महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून भेज दिया है। साथ ही महिला को भी उसके साथ भेजने की व्यवस्था की।