कंपनी के अधिकरियों ने एसपी के सामने लगाई कार्रवाई गुहार, पढें, यह है मामला–
गोपेश्वर। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह स्थापित बैंक एटीएम में करोड़ों के गबन का मामला सामने आया है। चमोली जनपद में सीएमएस कंपनी की ओर से कर्णप्रयाग क्षेत्र के सिमली, लंगासू, कर्णप्रयाग, गौचर, थराली, कुलसारी, नौटी और गोपेश्वर के पुलिस लाइन, पोस्ट ऑफिस, पेट्रोल पंप, एक्सिस बैंक, नंदप्रयाग, हेलंग और जोशीमठ में स्थित एटीएम में कैश डालने के लिए कंपनी की ओर से चार कर्मचारियों को रखा गया था।
इन बैंक एटीएम में पैसे डालने का जिम्मा इन्हीं कर्मचारियों पर रहता था। यह बाद कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के सामने रखी। एसपी ने मामले की जांच के लिए पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह को सौंप दी है।
कंपनी के अधिकारियों ने एसपी को बताया कि कर्मचारियों की ओर से धनराशि एटीएम में रखने के बजाय स्वयं के प्रयोग में लाई गई। जिससे कंपनी को करीब दो करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा है। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।