चमोलीः गोपेश्वर जिला चिकित्सालय में महिला के पेट से निकाला 5 किलोग्राम का ट्यूमर–

by | Mar 28, 2023 | चमोली, स्वास्थ्य | 0 comments

सफलतापूर्वक हुआ महिला का ऑपरेशन, पांच साल से था महिला के पेट में ट्यूमर–

गोपेश्वरः जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने मंगलवार को एक महिला के पेट से पांच किलोग्राम का ट्यूमर निकाल दिया। चिकित्सा अधिकारियों की टीम ने. कड़ी मशक्कत के बाद सफलतापूर्वक निकाला जिसके बाद महिला मरीज की हालत सामान्य हो गयी है। यह ऑपरेशन जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में कार्यरत सर्जन डॉ0 ललित चन्द्र पुनेठा के नेतृत्व में किया गया।

टीम में निःश्चेतक डॉ0 गौरव, नर्सिग अधिकारी श्रीमती दुर्गा प्रदीप सिंह, श्रीमती मनोरमा, कु0 वन्दना, कु0 इन्दु एवं कक्ष सेवक श्री रामभजन कोहली सम्मिलित रहे। जिस महिला का ऑपरेशन हुआ उसका नाम सीता देवी उम्र 73 वर्ष जो कि दशोली ब्लॉक के सुदूरवर्ती गांव गौणा की रहने वाली है। ऑपरेशन के बाद डॉ0 ललितचन्द्र पुनेठा ने बताया कि महिला के पेट में लगभग पांच वर्षों से यह ट्यूमर पल रहा था जिसके कारण उसकी तबीयत बिल्कुल नाजुक हो गयी थी, लेकिन ऑपरेशन के बाद वह सामान्य हो चुकी है।

गौणा गांव निवासी स्व0 श्री चन्दर राम की पत्नी श्रीमती सीता देवी को करीब पांच वर्षों से हल्का पेट दर्द की शिकायत हुई जिसे वह मामूली दवा खाकर ठीक महसूस करती थी लेकिन बार-बार बहुत दर्द होने लगा तो महिला के रिश्तेदार उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय गोेपेश्वर ले आये। जिला चिकित्सालय में कार्यरत सर्जन डॉ0 ललितचन्द्र पुनेठा द्वारा जांच एवं परीक्षण के उपरान्त उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी गयी। तत्पश्चात् महिला का आज जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में सफल ऑपरेशन हुआ। चिकित्सालय द्वारा महिला का ऑपरेशन अटल आयुष्मान योजना के अन्तर्गत निःशुल्क किया गया। 

error: Content is protected !!