अलर्ट: बदरीनाथ धाम में खतरे के निशान से ऊपर बह रही अलकनंदा, तप्तकुंड को कराया गया खाली, देखें वीडियो–
उच्च हिमालय क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते बढ़ा नदी का पानी, पुलिस ने तीर्थयात्रियों को तप्तकुंड से हटाया, लाउडस्पीकर से कराया अलर्ट–
बदरीनाथ: धाम में अलकनंदा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। उच्च हिमालय क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के चलते अलकनंदा का लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। बदरीनाथ कोतवाली पुलिस ने तप्तकुंड, ब्रह्मकपाल व आसपास के क्षेत्रों को खाली करवा दिया है।
लाउडस्पीकर से तीर्थयात्रियों को नदी किनारे न जाने की सलाह दी जा रही है। नदी को जाने वाले रास्तों को भी बंद कर दिया गया है। बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत रीवर फ्रंट के कार्य भी बर्बाद हो गए हैं। यहां करोड़ों रुपये की लागत से रीवर फ्रंट के काम हुए थे, जो अब पानी में ढूब गए हैं। लोक निर्माण विभाग पीआईयू को यहां दोबारा काम शुरू करने होंगे। बदरीनाथ कोतवाली के कोतवाल नवनीत भंडारी ने बताया कि नदी का जलस्तर बढ़ने पर तीर्थयात्रियों को नदी किनारे न जाने की सलाह दी जा रही है। तप्तकुंड और ब्रह्मकपाल क्षेत्र को पूरी तरह से खाली करवा दिया गया है।