चमोली: पीजी कॉलेज गोपेश्वर की तीन छात्राओं पर आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज, जांच शुरू–

by | Aug 7, 2024 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

मामले की जांच जोशीमठ के थानाध्यक्ष को सौंपी गई, युवतियों ने की सारी हदें पार, गिरफ्तारी होनी तय–

गोपेश्वर: पुलिस और सामाजिक संस्थाओं की ओर से लगातार चलाए जा रहे जागरुकताअ​भियानों का भी कुछ युवतियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। चमोली जनपद में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन छात्राओं पर एक युवती और स्थानीय युवक की एडिट की गई अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया गया है।

वीडियो में दिखाई गई पीड़ित युवती की शिकायत पर गोपेश्वर पुलिस थाने में तीन छात्राओं पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। मामले की जांच जोशीमठ के थानाध्यक्ष राकेश भट्ट को सौंपी गई है। जांच अ​धिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस को दी ​शिकायत में युवती ने आरोप लगाया कि पीजी कॉलेज गोपेश्वर में अध्ययनरत तीन छात्राओं ने उसके एक परिचित युवक के साथ एडिटिंग कर वीडियो बनाया और उसमें अश्लील सामग्री डाल दी। जिसे फेक आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। कहा कि तीनों छात्राओं ने सोशल मीडिया पर अभद्र कमेंट भी किए हैं। पीड़िता ने तीनों छात्राओं पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। युवती की शिकायत पर तीनों छात्राओं के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!