घायलों को 108 सेवा वाहन की मदद से अस्पताल में किया गया भर्ती, ट्रेक्टर का ब्रेक फेल….
चमोलीः आदिबदरी क्षेत्र में सिलपाटा मोटर मार्ग पर बृहस्पतिवार को एक ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। ट्रेक्टर में सवार चालक समेत तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए, दोनों घायलों को 108 वाहन सेवा की मदद से उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग में भर्ती कराया गया है।
यह घटना दोपहर की है, जब सुगड़ बैंड-सिलपाटा मोटर मार्ग पर पीएमजीएसवाई के ठेकेदार का ट्रैक्टर सुघड़ गांव के पास अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आदिबदरी पुलिस चौकी की टीम राहत, बचाव के लिए दुर्घटना स्थल पर पहुंची और बिजनौर निवासी घायल चालक अनुज व दो नेपाली मजदूर अनिल और रामू को खाई से निकाल कर उपचार हेतु 108 वाहन से कर्णप्रयाग उपजिला अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर के ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ है।