दिल्ली की इस न्यूज एंकर ने उत्तराखंड में आकर दिया घटना को अंजाम, पुलिस ने बचाई जान, पढ़ें पूरी खबर–
दिल्ली की एक न्यूज चैनल की एंकर ने ऋषिकेश के एक होटल में अपने हाथ की नस काट ली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने युवती को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद उसकी जान बच गई। बताया जा रहा है कि गृह क्लेश के चलते युवती ने इस घटना को अंजाम दिया है।
शनिवार रात को एक व्यक्ति का पुलिस को फोन आया। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके चैनल में एक न्यूज एंकर ने अपने हाथ की नस काट ली है, उसने नश काटने का वीडियो भी बनाया है, जिसे उसने अपने पति को भेज दिया है। उसका पति कोलकाता में नौकरी करता है। पुलिस ने शीघ्र घटना की सूचना पर छानबीन शुरू की। पुलिस को होटल खोजने के लिए आठ टीमों का गठन करना पड़ा। कड़ी मशक्कत करने के बाद मध्य रात्रि को एक होटल में न्यूज ऐंकर का पता मिल पाया।
उसने करीब पांच जगह से अपने हाथ की नस काट दी थी। जिससे जमीन पर काफी सारा खून बह गया था। पुलिस ने बिना देर किए युवती को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जिससे उसकी जान बच गई। रविवार को पुलिस ने युवती को परिजनों के हवाले कर दिया है।