चमोली- मतगणना की तैयारियों में जुटा जिला निर्वाचन विभाग–  

by | Mar 5, 2022 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

पहले दिन 116 कर्मियों को दिया गया पोस्टल बैलेट का प्रशिक्षण–   

चमोली जिला निर्वाचन विभाग की ओर से 10 मार्च को मतगणना कार्य को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की मौजूदगी में मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के जिम सभागार में मतगणना प्रशिक्षण के पहले दिन 116 कर्मियों को पोस्टल बैलेट का प्रशिक्षण दिया गया। 10 मार्च को विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी। 

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव अति महत्वपूर्ण कार्य होता है। लिहाजा प्रशिक्षण में जो भी जानकारी दी जाती है, उसे गहनता से समझ लें। जहां शंका हो, उसका शीघ्र समाधान भी करा लें, जिससे मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या की गुंजाइश न रहे। उन्होंने कहा कि मतगणना में की गई गलती को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मतगणना प्रशिक्षण कार्य में कतई जल्दबाजी न करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रुम का निरीक्षण भी किया। प्रशिक्षक मनोज तिवारी, केसी पंत और अनूप खंडूरी ने कर्मियों को मतगणना का प्रशिक्षण‌ दिया। 

error: Content is protected !!