संघर्षः राजकीय इंटर कॉलेज चौनघाट में दो अतिथि प्रवक्ताओं की नियुक्ति हुई–

by | Aug 13, 2022 | आंदोलन | 0 comments

 

रंग लाया पडेरगांव, घूनी और रामणी के अभिभावकों का आंदोलन, विधायक के आश्वासन पर आंदोलन किया स्थगित–

नंदानगरः ग्रामीणों का संघर्ष रंग लाया है। राजकीय इंटर कॉलेज चौनघाट में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग पर पिछले छह दिनों से ‌क्रमिक अनशन कर रहे पडेरगांव, घूनी और रामणी गांव के अभिभावकों ने थराली विधायक भूपाल राम टम्टा के आश्वासन पर धरना स्थगित कर दिया है। धरना स्थल पर मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला भी पहुंचे थे। 

राजकीय इंटर कॉलेज चौनघाट में प्रवक्ता, एलटी शिक्षक, प्रधानाचार्य व कर्मचारियों की तैनाती की मांग पर ग्राम पंचायत रामणी, पडेरगांव और घूनी गांव के ग्रामीण तहसील परिसर में क्रमिक अनशन कर रहे थे। शनिवार को मौके पर पहुंचे विधायक भूपाल राम टम्टा और ब्लॉक प्रमुख भारती देवी धरना स्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से वार्ता की। बताया गया कि विद्यालय में दो अतिथि प्रवक्ताओं की नियुक्ति कर दी गई है, लिपिक की व्यवस्था भी की जा चुकी है जो जल्दी कार्यभार ग्रहण करेंगे। एलटी में अतिथि शिक्षक उपलब्ध होते ही नियुक्ति की जाएगी।

विधायक ने आश्वासन दिया कि तात्कालिक व्यवस्था के तौर पर एक प्रधानाचार्य की व्यवस्था भी शीघ्र कर ली जाएगी। जो जल्द कार्यभार ग्रहण करेंगे। विधायक से मिले आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना स्थगित करने का निर्णय लिया। इधर, ग्राम प्रधान सूरज पंवार और अभिभावक व ज्योतिषाचार्य पंडित शंभू प्रसाद पांडे ने कहा कि तीन गांवों के मध्य स्थित चौनघाट स्कूल शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है। अब शिक्षक, कर्मचारी व प्रधानाचार्य की तैनाती का आश्वासन मिला है। यह सभी अभिभावकों के संघर्ष का फल है। 

error: Content is protected !!